जगुआर लैंड रोवर की लग्जरी सेडान कार जगुआर एक्सई को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 44.98 लाख रुपए है। कार को दो इंजन ऑप्शन और दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। मतलब कार कुल चार वर्जन में पेश होगी। जगुआर एक्सई का लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ।
भारत में कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मर्सिडीज बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 से होगी। कार में 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया। जो 250 एचपी पावर और 365 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।