डेमन मोटरसाइकिल ने शो में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। सिंगल चार्ज में ये 320 किलोमीटर से भी ज्यादा का चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।
डेमन इलेक्ट्रिक बाइक: सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी